अयोध्या, जून 21 -- सोहावल, संवाददाता। एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम कोर्ट से फाइल गायब होने का मुद्दा उठा। जिसको लेकर हलचल मच गई। शिकायत में ग्राम सिहैता लोहानी रामबोध का आरोप है कि उप जिलाधिकारी न्यायिक के यहां धारा 32/ 38 सुषमा देवी बनाम सरकार की दायर वाद फाइल ही गायब कर दी गई। महीनों से गायब फाइल खोजी जा रही है.लेकिन अब तक नहीं मिली है। दायर मुकदमें की सुनवाई होना तो दूर की बात है। उसका कहना है कि मुकदमा दर्ज किए हुए चार से पांच माह बीत गए,लेकिन पत्रावली का ही पता नहीं चल रहा है। यहां फाइल गायब होना कोई नई बात नहीं है। इसको लेकर अधिवक्ता संघ भी आंदोलित रहा है। उधर दुर्जन का प्रवाह निवासी भूलना पत्नी शिवदयाल ने शिकायत दर्ज कराई कि विपक्षी राम अचल ने चकमार्ग पर स...