कन्नौज, नवम्बर 8 -- तालग्राम, संवाददाता। थाना तालग्राम में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में देवर ने अपनी भाभी के खिलाफ खेत के 20 हजार रुपये न लौटाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत सुनकर अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। समाधान दिवस की अध्यक्षता थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने की। थाना क्षेत्र के सलेमपुर टिकुरियन निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र परमाई लाल ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपने हिस्से का खेत 20 हजार रुपये पर उगाही पर अपनी भाभी को दिया था। तय समय पूरा होने के बावजूद अब तक रुपये वापस नहीं किए गए हैं। राजेंद्र ने कहा कि जब भी रुपये मांगने जाता हूं तो भाभी और उनका परिवार झगड़े पर उतारू हो जाता है। इस पर उन्होंने अधिकारियों से खेत के रुपये दिलाए जाने की गुहार लगाई। शिकायत पर थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने स...