आगरा, दिसम्बर 6 -- सहावर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी के सामने विभिन्न विभागों से संबंधित 47 प्रार्थना पत्र आए। डीएम ने इनमें से छह प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। वहीं 41 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। शनिवार को डीएम प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा ने सहावर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का निस्तारण किया। डीएम ने कहा कि शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापरक एवं निष्पक्ष निस्तारण ही शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों को तुरंत शिकायतों के निस्तारण करने का निर्देश दिया। अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिससे पीड़ितों को पूर्ण संतुष्टि मिले। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने अधिक धनर...