बलरामपुर, मई 10 -- बलरामपुर संवाददाता। शासन के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिले के आलाधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कराया। वही कुछ मामलों में पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण का आदेश दिया। समाधान दिवस में जिले में 262 प्रार्थना-पत्र आए, जिसमें से मौके पर 124 मामले का निस्तारण कराया गया। शनिवार को थाना कोतवाली नगर में एडीएम प्रदीप कुमार व एएसपी नमिता श्रीवास्तव ने फरियादियों शिकायतें सुनी। एडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि अगर कहीं कोई विवाद होता है तो सबसे पहले पुलिस वहां शांति व्यवस्था कायम कराए। राजस्व के मामले में पुलिस बिल्कुल हस्तक्षेप न करें। राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ ही मामले का निस्तारण कराए। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस अभ...