बहराइच, जुलाई 12 -- रिसिया। रिसिया थाने शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 10 मामले जमीन संबंधी आए। इसमें एक फरियाद का भी निस्तारण नहीं किया जा सका। शहर के सखैय्यापुरा निवासिनी गीता प्रधान ने शिकायत किया कि रिसिया के गोंदौरा में 48 बीघे उसकी जमीन है। मेरा खर्च भी नहीं उठा रहे हैं। दो बेटों को बराबर जमीन दे दिया। अब उसके हिस्से की भी जमीन कब्जा कर लिया है। इस पर अधिकारियों ने समस्या निस्तारित करने का आश्वासन देकर सभी को लौटा दिया। थानाध्यक्ष मदन लाल, कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...