सुल्तानपुर, जून 21 -- कादीपुर। जिला अधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कल 295 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। मौके पर 23 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनवाई करते हुए जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण करने का निर्देश दिया। समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर संयुक्त टीम भेजी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण, परियोजना निदेशक अशोक, एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, सीओ विनय गौतम तहसीलदार घनश्याम भारती सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...