अमरोहा, जून 29 -- थाना समाधान दिवस में शनिवार को एएसपी अखिलेश भदौरिया व एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। राजस्व विभाग और पुलिस से संबंधित छह शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिनमें से मौके पर दो का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एसडीएम व एएसपी ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान सीओ श्वेताभ भास्कर, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान, एसएसआई बृजेश कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह, बृजघाट चौकी इंचार्ज नितेंद्र वरिष्ठ, जोगिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...