मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मैनाठेर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो शिकायतों का राजस्व टीम और थाना प्रभारी किरनपाल सिंह की मौजूदगी में मौके पर ही समाधान कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान थाना प्रभारी किरनपाल सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं शेष दो शिकायतों के मामलों में अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच कर समाधान किये जाने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण करना है। ताकि आमजन का पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...