औरैया, नवम्बर 8 -- कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कुल आठ शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि शेष शिकायतों को संबंधित चौकी इंचार्जों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...