हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। तहसील सदर के सभागार भवन में शनिवार को जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में कुल आईं 54 शिकायतों में से बस 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्बंधित विभागीय अधिकारी को मौके पर बुला कर तत्काल निस्तारित करने अथवा भूमि विवाद व अन्य किसी विवाद की स्थिति में शिकायतकर्ता सहित सभी पक्षों की उपस्थिति में मौके का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के...