मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ, संवाददाता। सदर तहसील में शनिवार को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। फरियादियों ने जिलाधिकारी डा. वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताडा को समस्याएं बतायीं। कहा कि समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों के निस्तारण करने के लिए कोई अधिकारी गंभीर नहीं। शिकायत सुन रहे डीआईजी ने कहा कि फरियादी की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। सभी शिकायतों का समाधान कराया जाएगा। समाधान दिवस में 49 शिकायतें आईं, जिनमें से सात का निस्तारण हुआ। तहसील समाधान दिवस में डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और सीडीओ नुपूर गोयल ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिस विभाग की शिकायत थीं, उसके अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर शिकायतों के समाधान के निर्देश...