फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- शिकोहाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। समाधान दिवस में जलभराव, राजस्व, पुलिस, रजिस्ट्री, शिक्षा, पंचायत, चिकित्सा संबंधी शिकायतें आईं। फरियादी ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि उसके कूल्हे का ऑपरेशन होना है परंतु उसके पिता के नाम से त्रुटि होने के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा है, ऐसी स्थिति में आयुष्मान कार्ड में मेरे पिता का नाम सही कराया जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को इस समस्या का तुरंत निस्तारण करने का आदेश दिए। दिवारी लाल ने गिहार कॉलोनी में जलभराव पानी ...