सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- सुलतानपुर, संवाददाता। गोसाईंगंज थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार रूबी यादव एवं अपराध निरीक्षक अखिलेश सिंह ने की। एसआईआर अभियान के चलते राजस्व विभाग के कर्मियों की उपस्थिति बेहद कम रही, जिसका असर समाधान दिवस पर साफ नजर आया। राजस्व कर्मियों की कमी के कारण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या भी कम रही। इस दौरान केवल दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। बल्दीराय थाने पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 5 शिकायतें आई जिसमें राम गोपाल का पैसे का लेनदेन का मामला था। दूसरा धनी पाल की रंजिश में दीवाल की गिराने का मामला आया। जंग बहादुर महुली का आपसी जमीनी विवाद था। और दो ...