बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चारो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रुधौली के समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम ने किया। चारो तहसीलों में 99 फरियादी प्रार्थना-पत्र लेकर पहुंचे, जिसमें से 15 का निस्तारण हुआ। 84 फरियादी न्याय की उम्मीद लेकर वापस लौटे। सर्वाधिक मामले में राजस्व संबंधी विवाद के थे। वहीं सदर तहसील में 14 अधिकारी समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे। एडीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीएम रवीश गुप्ता ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में शिकायत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर दें। ड...