प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- समाधान दिवस के दौरान अधिवक्ता और बीडीओ में नोकझोंक हो गई। एसडीएम ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। कुंडा तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम वाचस्पति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ रही। अधिवक्ता आदेश कुमार ने कालाकांकर के ककरिहा गांव के अपने क्लाइन्ट के कार्य नहीं किए जाने की ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत की। इस पर सुनवाई में बैठे बीडीओ सत्यदेव यादव और अधिवक्ता में नोकझोंक होने लगी। बात बढ़ते देख एसडीएम को बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत कराना पड़ा। फरियादियों ने समाधान दिवस में 115 शिकायतें कीं। जिसमें सिर्फ तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के आदेश के साथ दे दी गईं। इस मौके पर सीओ अमरनाथ गुप...