कौशाम्बी, जून 9 -- जिले की तीनों तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मंझनपुर में डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे सहायक निबंधक सहकारिता को कठोर चेतावनी व एक्सईएन नलकूप के अनुपस्थित रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जारी किया। समाधान दिवस में डीएम ने सबसे पहले उपस्थित विभागीय अधिकारियों की जानकारी किया। इस दौरान सहायक निबन्धक सहकारिता के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए इनको कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता नलकूप के समाधान दिवस एवं पूर्व के समाधान दिवसों में अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प...