मेरठ, जून 10 -- मवाना तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह ने 19 अधिकारियों के समय पर नहीं पहुंचने पर कार्रवाई की है। उन्होंने सभी 19 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस दौरान आईं 184 शिकायतों में से छह का निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में एसएसपी डा. विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनी। सोमवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की कतार लग गई। सुबह 10 बजे डीएम खुद पहुंचे। यहां अलग-अलग विभाग के 19 अधिकारी गायब थे। इस पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद डीएम डा.वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। डीएम ने अफसरों को समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर...