हाथरस, जनवरी 24 -- समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक कानूनगो ने सुनी शिकायते,समाधान दिवस में एक शिकायत आई -(A) समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक कानूनगो ने सुनी शिकायते,समाधान दिवस में एक शिकायत आई हसायन।कोतवाली में अंग्रेजी माह जनवरी के चतुर्थ शनिवार चौबीस जनवरी को समाधान दिवस का आयोजन किया गया।कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को सुबह दस बजे से ही फरियादी अपनी शिकायतें लेकर कोतवाली पहुंचे।और समाधान दिवस के लिए लगाई गई कुर्सियों पर बैठे हुए दिखाई दिए।दोपहर करीब एक बजे तक समाधान दिवस में महज सिर्फ एक राजस्व विभाग से संबंधित जमीनी मामले की एक शिकायत आई।समाधान दिवस में आई हुई एक शिकायत का समाधान समाधान में हल्का कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) रामनरेश के द्वारा निस्तारण कराया गया।समाधान दिवस में वरिष्ठ उपनिरीक्षक एस.एस.आई.आदेशपाल सिंह,कस्...