बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली तहसील में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। समाधान दिवस में एसडीएम मनोज प्रकाश, तहसीलदार और नायब तहसीलदार फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। इसी दौरान ग्राम पंचायत मूड़ाडीहा की महिलाओं ने तहसील परिसर में प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव की पिटाई शुरू कर दी। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई होता देखकर लोग सन्न रह गए। इसका वीडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। 'हिन्दुस्तान समाचार पत्र सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बाबत एसडीएम मनोज प्रकाश ने बताया कि प्रकरण शर्मनाक है। थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिय...