चंदौली, नवम्बर 23 -- चंदौली, हिटी । शासन के मंशा के अनुसार फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कुछ प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं कुछ शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। चेताया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चंदौली संवाददाता के अनुसार, सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल तीन फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इसमें मौके पर एक शिकायत का निस्तारण...