बागपत, मई 4 -- तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसपी ने शिकायतों को सुना। केवल दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील में शनिवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल के समक्ष 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर ही दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों का भी समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौके पर जाकर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ता की मौजूदगी में ही समाधान की प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी शिकायतों को संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जाए। कैंप लगाकर 17 दिव्यांग के बनाए ...