कानपुर, नवम्बर 15 -- सरसौल। नर्वल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को एसडीएम नर्वल व तहसीलदार ने शिकायतें सुनी। इस दौरान दो किसानों ने घटिया बीज की शिकायत की। महाराजपुर के खरौंटी निवासी किसान प्रेमचंद्र ने नर्वल तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि 15 दिन पहले उन्होंने सरसौल ब्लाक परिसर स्थित राजकीय बीज भंडार से 303 गेहूं की प्रजाति का एक बोरी 40 किलो बीज खरीदा था। बुवाई के दस दिन बाद भी बीज अंकुरण नहीं हुआ। एक भी पौधा नहीं जगा। किसान ने घटिया बीज की आपूर्ति कराने का आरोप लगा जांच कराने की मांग की है। साथ ही पीड़ित किसानों के नुकसान की भरपाई कराए जाने की गुहार लगाई है। वहीं साढ़ के गुगरा निवासी किसान चंद्र प्रकाश ने भी एक निजी दुकानदार के खिलाफ बाजरा का घटिया बीज बिक्री करने का आरोप लगा शिकायत की है। किसान का आरोप...