शामली, मई 25 -- बाबरी। थाना बाबरी पर आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर कप्तान शामली द्वारा पहुंचकर मौजूद लोगो क़ी जन समस्याए सुनी इस दौरान कुल टीन प्रार्थना पत्र आये जिनमे से एक प्रार्थना पत्र का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को थाना बाबरी परिसर पर समाधान दिवसका आयोजन किया गया, इस दौरान थाने पर टीन प्रार्थना पत्र मिले जिसमे रामशरण पुत्र राजकुमार नुवासी हिरणवाडा द्वारा विकास व दुष्यन्त पुत्र कृष्णपाल निवासी हिरणवाडा पर खेत क़ी मेंड पर पेड़ लगाने का आरोप लगाया गया था जिसकी मौक़े पर हल्का लेखपाल आदि को भेजकर खेत क़ी पैमाश कराते हुए निस्तारण किया गया। जय कुमार पुत्र अमीलाल निवासी भाजु द्वारा देवराज पुत्र चरण सिंह पर पीड़ित के सरकारी पट्टे पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया हैं तीसरी शिकायत नजमा पत्नी नफीस निवासी बूटराडा द्वारा भूरा पुत्र हरपाल पर आ...