मेरठ, अक्टूबर 12 -- शनिवार को समाधान दिवस पर एडीजी जोन भानु भास्कर ने कोतवाली थाना पहुंचकर परिसर का भ्रमण किया। कोतवाली थाने से बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी तक पैदल गश्त किया। इस दौरान एडीजी ने कोतवाली थाने की बिल्डिंग के मरम्मत के आदेश और नई बिल्डिंग बनाने के निर्देश दिए। डीआईजी कलानिधि नैथानी समाधान दिवस पर रोहटा थाने पहुंचे, वहां उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के आदेश दिए। लांबित विवेचना और अपराधियों के सत्यापन करने के आदेश दिए। महिला अपराध का रजिस्टर देखा गया। वही, एसएसपी डॉ विपिन ताडा समाधान दिवस पर गंगानगर और नौचंदी थाने पहुंचकर फरियादियों की शिकायत सुनी। इसके अलावा फोन कर शिकायतों के निस्तारण के लिए फीडबैक प्राप्त किया। मिशन शक्ति केंद्र, शिशु घर, महिला हेल्प डेस्क एवं थाने के प्रमुख अभिलखों भूमि विवाद रजिस्टर, महिला ह...