गंगापार, सितम्बर 21 -- तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर लगातार गैरहाजिर रहने वाले आठ अधिकारियों के खिलाफ एसडीएम भारती मीणा ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा को पत्र भेजा है। इस कार्रवाई से विभागीय हलकों में खलबली मच गई है। पत्र में बताया गया कि समाधान दिवस पर एसीपी कौंधियारा, एसडीओ विद्युत, खंड शिक्षा अधिकारी करछना व कौंधियारा, चकबंदी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, थाना प्रभारी कौंधियारा और घूरपुर बिना अनुमति व सूचना के अनुपस्थित रहे। इससे शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं हो सका और शासकीय कार्य प्रभावित हुआ। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि बार-बार लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा। वहीं उसी दिन एसीपी विवेक यादव के स्थानांतरण के कारण उनकी अनुपस्थिति रही। नवागत एसीपी अब्दुस सलाम खान ने शनिवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया। जिलाधिकारी अब आगे की कार्रव...