संतकबीरनगर, अक्टूबर 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में 109 शिकायतें आईं। इनमें 22 का निस्तारण हुआ। शेष को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। जिलाधिकारी ने खलीलाबाद तहसील में सुनवाई की। इस दौरान एसपी संदीप कुमार मीना और सीडीओ जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्बंधित विभागीय अधिकारी को मौके पर बुलाकर तत्काल निस्तारित करने अथवा भूमि विवाद, अन्य किसी विवाद की स्थिति में शिकायतकर्ता सहित सभी पक्षों की उपस्थिति में मौके का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिल...