मैनपुरी, अप्रैल 19 -- तहसील में आयोजित हो रहे संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान दो भाइयों में गेहूं की फसल को लेकर झगड़ा होने लगा। दोनों पक्षों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने पर एसडीएम ने दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को तहसील में ही बिठा लिया। एसडीएम ने तहसील दिवस के बाद दोनों पक्षों को सुनकर जांच कराए जाने के लिए टीम मौके पर भेजी है। मामला ग्राम रुई सिनोरा से जुड़ा है। यहां के निवासी रामशंकर व छोटे भाई रामप्रवेश में ग्राम रुई में लगभग तीन साल से फसल को लेकर मनमुटाव चला रहा है। जब भी दिल्ली से रामप्रवेश गांव आता है तब-तब फसल को लेकर झगड़ा होता है। झगड़े के संबंध में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामशंकर बताते हैं कि उसके भाई ने उसके चाचा एवं मां से अपने नाम फर्जी बैनामे करा लिए हैं और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लगभग 70 बीघा जमीन हड़प ली है। आरोप ...