गंगापार, जून 19 -- तहसील कोरांव में पिछले दस दिन एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। अधिवक्ताओं ने 11वें दिन भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि शुक्रवार तक इनका ट्रांसफर नहीं हुआ तो शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का विरोध करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बताते चलें कि एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध तीसरी बार अधिवक्ताओं की हड़ताल है जो लगातार 11वें दिन भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ जारी रही, जिसका समर्थन अधिवक्ता संघ बारा ने भी किया है। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हुंकार भरते हुए जमकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की कहा कि यदि शुक्रवार तक इनको यहां से नहीं हटाया गया तो शनिवार को लगने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान श्याम सुन्दर तिवारी, शेखर द्विवेदी, ...