कन्नौज, मई 18 -- तिर्वा, संवाददाता। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 120 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए है। आयोजित समाधान दिवस के दौरान एडीएम आशीष कुमार ने मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण के बाद फरियादियों को फोन पर सूचना भी भेजे। जिससे फरियादी दोबारा तहसील के चक्कर न लगाएं। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राज...