श्रावस्ती, मार्च 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। शनिवार को सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आयी शिकायतों को तय समय में निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। तहसील जमुनहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने की। जिसमें कुल 15 शिकायतें मिलीं और दो का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी जमुनहा एसके राय मौजूद रहे। इसी तरह से तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 20 शिकायतें मिलीं और चार का निस्तारण मौके पर किया गया। इसी तरह से सम्पूर्ण समाधान दिवस इकौना में उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 25 प्रार्थना आए और चार का निस्तारण मौके पर किया गया। समाधान दिवस में सभी त...