मेरठ, दिसम्बर 21 -- सरधना। शनिवार को सरधना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ. वीके सिंह व एसएसपी विपिन ताडा ने शिकायतें सुनी। इस दौरान 41 शिकायतें आईं जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सभी समय से शिकायतों का निस्तारण करें। लापरवाही बरतने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी थाना प्रभारी से ट्रैफिक नियमों का उलंघन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि कोहरे में होने वाले हादसों से बचा जा सके। कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सड़क किनारे वाहनों को हटवाने तथा उनके चालान करने के निर्देश भी दिए। डीएम डॉ. वीके सिंह न...