मऊ, सितम्बर 9 -- मऊ। जनपद के चारों तहसीलों में सोमवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक इलामारन के साथ मधुबन तहसील में जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से छह शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। चार शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। मधुबन में आयोजित तहसील समाधान दिवस में प्राप्त कुल शिकायतों में से 58 राजस्व विभाग, 11 चकबंदी एवं शेष अन्य विभागों से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने विशेष कर राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर शिकायत को निस्तारित करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा शासन क...