गोरखपुर, मई 4 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद खजनी। तहसील परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में कुल 102 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इनमें से पांच मामले मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए। कन्हौली गांव निवासी राजकरन ने अपनी खेती की जमीन पर किसी अन्य का नाम दर्ज होने की सूचना देते हुए समाधान की मांग की तो पड़ियापार गांव के विजयी यादव ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर लगे खराब इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक कराने की मांग की। वहीं झरकटहां गांव के कमलेश ने अपनी बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की, अधिकारियों ने संबंधित विभाग को सभी समस्याओं को गंभीरता से नियत समय सीमा में दूर कराने और आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार नरेंद्र कुमार, बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल...