मऊ, मार्च 2 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के सभी तहसील सभागार में शनिवार को जनसस्याओं के समाधान के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों तहसीलों में कुल 262 मामले आए। इनमें से उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में 23 का निस्तारण किया गया। मंडलायुक्त और डीआईजी ने मुहम्मदाबाद गोहना, जिलाधिकारी ने मुधबन में फरियादियों की समस्याएं सुनी। मधुबन तहसील में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम पंचायत भठिया के प्रधान प्रतिनिधि सुबाष चौरसिया ने लेखपाल पर सरकार के कार्यों में हीलाहवाली का आरोप लगाया। साथ ही लेखपाल के स्थानांतरण की मांग किया। वहीं सभासद अखिलेश राज ने अपने वार्ड में निर्माण कार्यो में खराब मटेरियल लगाने की शिकायत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मध...