मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। विगत शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण जनपद के चारों तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने मुहम्मदाबाद गोहना में फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आई कुल 57 मामले आए। इसमें से सात मामले का निस्तारण मौके किया गया। वहीं चार मामले के लिए संबंधित विभाग को टीम भेज कर उसकी रिपोर्ट मांगी। इस दौरान अभय प्रताप निवासी बरबोझी नाली कब्जा करके अतिक्रमण करने की शिकायत किया। जिसे जिलाधिकारी ने निस्तारण कराने के निर्देश दिए। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार तहसील सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पुलिस विभाग से 15 और राजस्व विभाग से 20 एवं अन्य विभागों से विभिन्न प्रार्थना पत्र पड़े। पीड़ितों की समस्या सुनते ह...