उन्नाव, अप्रैल 20 -- हसनगंज। सम्पूर्ण समाधान दिवस फरियादियों की समस्याओं के लिए कारगर साबित नहीं हो रहा है। फरियादी जाते है और अफसर प्रार्थना पत्र रखकर चलता कर देते है। एक-एक समस्या के लिए कई-कई बार फरियादी दिवस पर आने के लिए मजबूर हो रहे है। अप्रैल माह के दूसरे सम्र्पूण दिवस पर भी यह हाल जिले की सभी छह तहसीलों पर बना रहा। डीएम ने शनिवार को हसनंगज में भू अभिलेखागार के पास फायर सिलेंडर अवधि समाप्त होने पर नाराजगी जताई। शनिवार को डीएम गौरांग राठी ने एसपी दीपक भूकर की मौजूदगी में 252 फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमें राजस्व 121, विकास 31, खाद एवं रसद विभाग 23, पुलिस 27 व दूसरे मामलों के 48 फरियादी शामिल रहे। 15 का मौके पर समाधान किया गया। दिवस पर कमलेश नवई गांव निवासी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया 2021 में राजकुमार से जमीन खरीदी थी जिसका दा...