पीलीभीत, नवम्बर 2 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने तहसील सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर समस्याएं सुनीं। इसमें 34 शिकायती प्रार्थना-पत्र आए इनमें से दो का निस्तारण किया गया। बीसलपुर के संपूर्ण समाधान दिवस में एडीओ पंचायत बीसलपुर और बिलसंडा समेत आठ अधिकारी नदारत रहे। इस पर सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। सदर तहसील में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें और निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी...