मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित 55 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इनमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभाग से जुड़ी आमजन की शिकायतों के समाधान में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यह सुनिश्चित करें कि समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो। खलीलपुर में नाले के विवाद से जुड़े प्रकरण में एसडीएम और पीडब्ल्यूडी की टीम को मौके पर पहुंचकर समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि पात्र लाभार्थी को योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने में कोई लापरवाही न बरती जाए। इसी प्रकार तहसील सदर में 35, तहसील ठाकुरद्वारा में 20 और तहसील बिलारी में 40 शिकायती पत्र संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त हुए।

हिंदी ...