बागपत, फरवरी 15 -- डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में शनिवार तहसील बागपत में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी अर्पित विजय वर्गीय भी उपस्थित रहे। जिले के दो बड़े अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद 40 शिकायतों में से केवल 6 शिकायतो का ही निस्तारण हो सका। हालांकि शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि सभी मामलों का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान किया जाए, ताकि जनता को बार-बार परेशान न होना पड़े। इस मौके पर सीएमओ डॉ तीरथलाल, एसडीएम अविनाश त्रिपाठी, डीडीओ अखिलेश चौबे आदि मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...