देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 186 मामले आए, जिसमें से 41 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य मामलों को संबंधित कर्मचारियों को निस्तारण करने के लिए दे दिया गया। खुखुंदू थाने में डीएम दिव्या मित्तल व एसपी विक्रांत वीर ने लोगों की फरियाद सुनी। डीएम ने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का गंभीरता से संज्ञान लें और मौके पर जाकर निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां कुल 21 मामले आए, जिसमें से सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने अन्य मामलों को संबंधित कर्मचारियों को निस्तारण करने के लिए सौंप दिया। सलेमपुर संवाद कोतवाली सलेमपुर में शनिवार को लगे समाधान दिवस में सीओ द...