देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों में सोमवार को समाधान दिवस (थाना दिवस) का आयोजन किया गया। ठंड के बावजूद फरियादी अपनी समस्या से निदान पाने को समाधान दिवस में पहुंचे। जिले में ठंड में कांपते हुए कुल 103 फरियादी पहुंचे, लेकिन 22 को ही केवल तत्काल न्याय मिल पाया। अन्य के मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर डीएम दिव्या मित्तल, एसपी संजीव सुमन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने लोगों की फरियाद सुनी। यहां कुल 10 मामले आए, जिसमें से पांच का निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने कहा कि राजस्व से संबंधित सभी मामलों का निस्तारण राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कराया जाए। अधिकारी मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करें। गुणवत्ता में किसी तरह की गड़...