मऊ, फरवरी 11 -- मऊ, संवाददाता।जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा थाना घोसी में जनशिकायतों को सुना गया। जनपद के समस्त थानों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुल 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। दोहरीघाट संवाद के अनुसार थाना परिसर में नायब तहसीलदार विकास यादव की अध्यक्षता में फरियादियों ने शिकायत दर्ज करायी। इस दौरान कुल 6 शिकायतें आईं, जिसमे 4 राजस्व तथा 2 पुलिस से सम्बंधित था। इसमें दो निस्तारण हुआ। चिरैयाकोट संवाद के अनुसार थाना प्रागंण में नायब तहसीलदार गौरव शाह की अध्यक्षता ...