एटा, दिसम्बर 29 -- ऑल इंडिया किसान यूनियन जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी की अगुवाई में नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम न्यायालय से तहसील के निकट अवैध बने 28 खोखा हटाने के आदेश का विरोध करने, उसे न हटाए जाने की मांग की। किसानों ने समस्याओं का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष का कहना है की बीते पूरे वर्ष में ज्ञापन देने के बावजूद किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पाया। प्रशासन आश्वासन देता रहा, जिसके चलते किसानों मे रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यह समस्याओं का समाधान न हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन में बदल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...