बरेली, सितम्बर 21 -- नगर निगम ने अपने समाधान कैंप अभियान के तहत शनिवार को जोन-2 के वार्ड-77 सौदागरान क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया। शिविर में संपत्ति कर से जुड़ी शिकायतों और त्रुटियों का मौके पर निस्तारण किया गया। लोगों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। शिविर में करदाताओं को बिल सुधार, बकाया भुगतान और अन्य कर संबंधी समस्याओं के लिए पारदर्शी व्यवस्था दी गई। इस दौरान 34 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली। शिविर के दौरान 19 करदाताओं ने 6.24 लाख रुाये का टैक्स जमा किया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि कर अधीक्षक मुन्ना राम और राजस्व निरीक्षक जय प्रकाश गंगवार ने नागरिकों की समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान किया। इस तरह के शिविरों का उद्देश्...