हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी। उर्जा निगम के कार्मिकों पर समस्या के समाधान की बजाय धमकाने का आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को वार्ड -5 पॉलीशीट की पार्षद नेहा अधिकारी ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर कहा कि क्षेत्र की समस्या के संबंध में विभाग के कार्मिकों को फोन किए जाने पर अभद्रता की जाती है। बताया कि कई अभियंता कानूनी कार्रवाई किए जाने की धमकी भी देते हैं। बताया कि पूर्व में भी इसके लिए विभाग में सूचना दी गई है, लेकिन समाधान नहीं किया गया है। जिससे लोग विभाग को समस्या बताने में घबरा रहे हैं। ईई बेगराज सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विक्रम अधिकारी, मुन्ना पोखरिया मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...