शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक सेवा दिवस के अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र (फ्री लीगल एड क्लिनिक) को समाज हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान केंद्र की निरंतर जन-जागरूकता और विधिक सहायता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग के लिए दिया गया। प्रशस्ति-पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओम प्रकाश मिश्र (तृतीय) की उपस्थिति में प्रदान किया गया। महाविद्यालय के इस केंद्र को विवाह विच्छेद, दहेज उत्पीड़न, महिला सुरक्षा, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, श्रमिक अधिकार, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और शमनीय मामलों पर आमजन को जागरूक और स...