रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। प्रमुख संवाददाता जेपी विचार मंच झारखंड प्रदेश कमेटी की ओर से बरियातू रोड में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों ने जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष उषा पांडेय ने वर्तमान समय में भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे समाप्त करने में सभी के योगदान का आह्वान किया। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निदेशक प्रेम मित्तल ने लोकनायक का स्मरण करते हुए समाज व व्यवस्था में बदलाव को लेकर क्रांति का अलख जगाए रखने को जरूरी बताया। प्रमोद मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद ने भी जेपी के विचार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जदयू के प्र...