बुलंदशहर, फरवरी 15 -- बसंती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को गांव नत्थूगढ़ी में कॉलेज सचिव राजकुमार सिंह, सीईओ अंकुर तेवतिया व डीएनपीजी कॉलेज के शिक्षक डॉ.महेंद्र कुमार, प्रो.शशि कपूर व कॉलेज प्राचार्य डॉ.ममता श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। छात्रा शिवानी तेवतिया व आंचल खारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कॉलेज सचिव राजकुमार सिंह ने कहा कि स्वयंसेविकाएं समाज से बुराईयां मिटाने में अपना सहयोग दें तथा गांव में जाकर लोगों में सेवा का भाव पैदा करें। विशिष्ट अतिथि डॉ.महेंद्र कुमार ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामवासियों को जागृत करने का प्रयास किया जाता है। सीईओ अंकुर तेवतिया ने कहा कि ऐसे शिविरों के द्वारा स्वयंसेविकाओं की कर्त...