मधेपुरा, दिसम्बर 15 -- मधेपुरा निज संवाददाता बीएनएमयू, मधेपुरा में विगत छह महीने में एनएसएस को काफी सक्रिय किया गया है। इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वयंसेवकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। बीएनएमयू , मधेपुरा में एनएसएस की शुरुआत जून 1997 से हुई है और यहां एनएसएस का गौरवशाली इतिहास रहा है। लेकिन जून 2017 से विश्वविद्यालय एनएसएस का कोई स्थायी कार्यक्रम समन्वयक नहीं रहने के कारण इसकी गतिविधियां सुस्त हो गई थीं। इधर मई 2025 में कुलपति प्रो. बीएस झा ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के डॉ. सुधांशु शेखर को स्थायी कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। इसके बाद से यहां एनएसएस काफी सक्रिय हो गया है और यह पुनः अपनी खोई हुई ...