रिषिकेष, फरवरी 16 -- चंद्रा पैलेस ढालवाला में गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति एवं आवाज साहित्यिक संस्था ने समारोह आयोजित किया। जिसमें समाजसेवी भगतराम बिजल्वाण की पुस्तक भवनाओं के पुष्प का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती नीलम बिजल्वाण ने कहा साहित्य समाज की दिशा और दशा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम भी होता है। रविवार को चंद्रा पैलेस ढालवाला में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि साहित्य समाज को संस्कारित करने के साथ साथ जीवन मूल्यों की भी शिक्षा देता है। जिससे समाज में सुधार आता है और सामाजिक विकास को गति मिलती है। कार्यक्रम में गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति अध्यक्ष आशाराम व्यास, विशालमणि पैन्यूली, दिनेश व्यास, सुरेन्द्र भंडारी, प्रमिला बिजल्वान, शैला खंडूरी, ज्यो...